Blog में Traffic कैसे बढाएं (Increase Traffic in Blog) - learning-is-earning

Free tips & tricks tutorials about SEO, Whatsapp, Facebook, Android, IOS, YouTube &News much more. Which can be very very helpful for your daily life. and how to make money

रविवार, 26 अप्रैल 2020

Blog में Traffic कैसे बढाएं (Increase Traffic in Blog)

Day 6 : Blog में Traffic कै से बढाएं  (Increase Traffic in Blog)


https://learning-is-earning.blogspot.com/2020/04/how-to-Increase-Traffic-in-Blog.html

हेल्लो  दोस्तों 

सिर्फ और एक हदन ही रह गया है औरजिसके बाद आपके पास वो सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी जिसके मदद से आप एक  blogger बन सकते हो.

Traffic

जो की किसी भी Online Career के लिए सबसे जरुरी बात है. आप चाहे जितना भी अच्छा लिख रहे हों या आपका blog भिे ही दुनिया का सबसे बड़ा और no.1 Blog हो लेकिन यदि उसमें traffic नहीं आती तब वो zero के समान है. 
मुझे बहुत ही ख़ुशी महसूस हो रही है की आपने मेरे सारे lessons को पढ़ा और मुझे उम्मीद है की आपको उससे बहुत कुछ सिखने को मिला  होगा. आज हम कुछ ऐसे Hacks के बारे में बात करेंगे जिससे की अपने Blog पर ज्यादा से ज्यादा traffic ला पायें.
 तो फिर बिना देरी किये चलिए शुर करते हैंऔर इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते है


1. दुसरे Question Answer Websites में Participate करके 
https://learning-is-earning.blogspot.com/2020/04/how-to-Increase-Traffic-in-Blog.html

अगर में खुद ही बात करूँ तो मैंने इसी तरीके का इस्तमाल करके अपने Blog पर बहुत सारा traffic लाया  है. ऐसे ही एक Website के बारे में शायद आप में किसी ने पहले सुना ही होगा, जो है Quora. ये दुनिया की एक प्रसिद्ध  Question Answer Website है, जहां लोग अपने सवाल पूछते हैं और बदले में उन्हें उनका जवाब मिल जाता है ऐसे लोगों से जिन्हे उनके उत्तर मालूम हो, इससे दोनों का benefit हो जाता है. 

आपको भी ऐसे ही Question Answer Website की तलाश करनी चाहिये जिससे  की आप अपने पसंदीदा Category में लोगों  के उत्तर दे पाएं. इससे आपके ऊपर विश्वास करेंगे और आपको ज्यादा से ज्यादा Follow करेंगे. 
Pro Tip:
 आप चतुराई से उन Blog Posts के भीतर अपने Blogs के links को डाल सकते हैं. 

https://learning-is-earning.blogspot.com/2020/04/how-to-Increase-Traffic-in-Blog.html


करीब  2 billion से भी ज्यादा लोग   Facebook का use करते हैं अभी के समय में. ये लगभग 28% होता है (अगर पयरी दुनिया में 7 billion लोग  रहते हैं तब) वाकई ये बहुत ही बड़े आंकड़े हैं. आज जिसे देखो Internet पर facebook का एक account खोलकर बैठा है, जिसका मतलब है की बहुत से लोग  अपने दोस्तों और परिवार वर्गों  के साथ फेसबुक पर बातचीत करते रहते हैं. आपको बस search box में अपने main keyword को type करना है. 

जैसे ही आपको कोई active group दिखे तब उन्हें join कर लेना  है, यहां अच्छे groups को खोज पाना थोडा मुश्किल है असंभव नहीं है. और उन ग्रुप में आपको अपने blog  की link  को share  करना है.

3. SEO
https://learning-is-earning.blogspot.com/2020/04/how-to-Increase-Traffic-in-Blog.html


SEO का Full Form होता है Search Engine Optimization. 

अगर में short में बताऊूँ तो इससे आप अपने Blog Post को optimize करते हैं 
कुछ इस प्रकार से की आपके Post search engines पर रैंक करने लगे औरआख़िरकार आपको उससे Traffic Increase कर सके 

TYPES  OF SEO 
  • On-Page SEO
  • Off-Page SEO

On-Page SEO:  ये वो प्रकार के SEO हैं जिससे की आप अपने Articles को लिखते समय करते हैं. चूँकि इसका नाम ही On-Page है इसलिए इसे Post पर ही किया जाता है. यहां  मेने  कुछ points दिया है जिन्हे आप जरुर ध्यान में रखिये अगर आपको effective OnPage SEO करना है तब. 
  • आपके Title में आपका Main Keyword रहना चाहिए जिससे आप रैंक करना चाहते हो 
  •  आपके URL slug में भी keyword का होना अनिवार्य है
  •  Keyword का आपके meta description और meta title पर होना भी आवश्यक है
  •  Keyword का alt tag of images पर होना भी आवश्यक है 
  • Keyword का इस्तमाल अपने post में 1 से 2% होना चाहिए
Off-Page SEO: इस प्रकार के SEO का इस्तमाल हम अपने Blog को Google में rank करने के लिए इस्तमाल करते हैं. इसमें Backlinks बनाना भी शामिल  है.
 चलिए  हे समझते हैं की Backlink क्या हे 
Backlink एक प्रकार का link है जिससे आप दूसरे  Blogs या Website से प्राप्त करते हैं. ये एक प्रकार का समर्थन है जिसे की Google आपके Blog को प्रदान कर रहा है. इसका ये मतलब है की अगर कोई Blog आपके Blog से link करता है तब इसका मतलब है की वो Blog आपके Blog को अच्छा दर्शा रहा है

जितनी ज्यादा  backlinks = उतनी Strongest आपकी Blog की 
Off-Page SEO  

4. Guest posting

ये बहुत ही परखा तरीका है अपने Blog को strength देने के लिए और High Authority Blogs से traffic लाने  के लिए. ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है दूसरे  blogs पर अच्छे articles लिखने का. 

आप ये सोच रहे होंगे की “क्यूँ कोई दुँसरों के blog पर अच्छे post लिखने की कोसिस करेगा ?

तो ये रहा आपका जवाब.  

ये एक तीर में बहुत सारी शिकार वाली  बात हो गयी.  


  • हमें दसुरे Blogs से quality traffic मिलेगी 
  • हमें उनसे quality backlinks मिलेगी 
  • इस प्रकार हम एक authority बना लेंगे 
  • इसके साथ हम दूसरे  Blogger के साथ strong connections भी बना लेंगे जो की हमें जरुरत पड़ने पर मदद कर सकते हैं. 



शुरुआत में इन्ही तरीकों का सही इस्तेमाल  करना अवश्यक है.  






CONTENTS















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBTS, PLEASE LET ME KNOW