Basics of Blogging को समझें - learning-is-earning

Free tips & tricks tutorials about SEO, Whatsapp, Facebook, Android, IOS, YouTube &News much more. Which can be very very helpful for your daily life. and how to make money

रविवार, 26 अप्रैल 2020

Basics of Blogging को समझें

Day 1: Basics of Blogging को समझें


हेलो भविस्य के blogger 

https://learning-is-earning.blogspot.com/2020/04/besic-knowledge-of-Blogging.html



मैं आपको ऐसे ही संबोधन करना पसंद करूँगा,क्यूंकि मुझे पता है इस Course के खत्म होने तक आप खुद भी ये जान जाओगे की आप एक सफल Blogger बन सकते हो या नहीं यदि आप भववष्य में एक पसिद्ध Blogger बनना चाहते हो तो Basics of Blogging को समझें. में आपको ये भरोसा दिला  सकता हूँ की एक बार आप इस Course (7दिनो ) को  तरह से समाप्त कर लो  तब आपके मन में एक clear picture बन जायेगा Blogging को लेकर. 



मुझे पता हेकी ये officially आपका पहेला दिन है इस Online Marketing के महासमुद्र में, और आप पहेली बार इसमें दबुकी लगा रहे हो. ये बात थोडा Nervous होने की  तो है लेकिन पहले दिन में  आपको ये आस्वसना दिला देना चाहताहु क्युकी  ये आगे चलकर आपके जीवन के बहुत ही महत्वपूर्ण 7दिन बनने वाले  हैं. मैं चाहता हु की आप भी खुद पर और अपनेOnline Business पर आत्मवीश्वास बनाये रखें. 



मैं तो फिल्हाल बहुत ही उत्साहीत हु !



तो फिर चले शुरुआत करते है !


आज हम जानेगे की कैसे आप अपने जूनून को पहचानेगे और किस तरह से उसे एक सफल व्यवसाय (BUSINESS) में परिवृत्त करेंगे ,आज हम ये सीखेंगे की कैसे एक बेहतर NICHE को चुने Target Audience को कैसे define करे और कैसे एक Working Business Plan को तैयार करे,

क्यूँ हमें Plan चाहीए ?  

वो कहते हैं न की “Rome was not built in a day”मतलब की कोई भी चीज़ एक दीन में बनकर तैयार नहीं हो जाती उसे लिए समय लगता है और के Proper Planning. आज आप कोई भी बड़ा Business बिना की अच्छे Plan के कभी नहीं बना. उन्हें ये भली सांती  पता था की वो क्या कर रहे हैं, उन्हें क्या करना होगा, कितना परिश्रम आगे करना होगा और एक बड़ी Business को बनाने में क्या क्या क़ुरबानी देनी पड़ती है.

 अब में चाहता हु की आप भी मेरे साथ सारी चीज़ें एक paper की टुकड़े में लिखेंगे. और में चाहता हु  की आप भी ये करे और  अभी करें. 

 मैं 1 हदन में ककतना समय निवेश  कर सकता हूँ ? 
 मैं अपने इस real business में कितने पैसे निवेश कर सकता हूँ ? 
 मैं अपना Blog किनके उद्देश्य में लिखूंगा  

यदि आपने अब तक मेरे बताए गए चीजों को FOLLOW  किया है और अपने GOALS TARGETS और अपने EFFORTS के बारे में मिख लिया हे तब में ये आपको दिलासा दिलाना चाहता हूँ की आप आगे बढ़ते के लिए त्यार हे वो कहते हे न की किसी भी काम की शुरुआत सी उसका अच्छा  परिणाम के तरफ इशारा कर देती है तो फिर बिना देरी किये एक अच्छा से NICHE  का चुनाव करते है। 

कैसे पता करे आपके BLOG  के कोनसी NICHE सही रहेगी। 

मैंअगर आपको ये बोलू की आपको पालतू जानवरो के रखरखाव के ऊपर को बनाना है तो आप शायद थोडा हैरान होंगे क्यूंकि यह आपने कभी कोई जानवर को नहीं पाला है तो ये काम के ऊपर आपको कोई भी idea नहीं होगा. 
इसीलिए अगर कोई आपके लिए एक अच्छा सा niche चुन सकता हैतो वो खुद आप हैं. जी हा खुद आप

1. Skills 

सबसे पहले एक paper ले  और उसमें आप अपने ऐसे telents और कार्यो  के बारे में लिखें जिसे आप सोच रहे हैं की आप उनमें अच्छे हैं. इमानदार बनें. य हा आप ये अंतर देख सकते हैं की कौन कौन से कौशिल  (Talent या Skill) आपके पास हैं और किनकिन कौसल  के बारे में आप सोचते हैं की काश वो भी आपके पास होते. 

और ये भी सोचें की अतीत में लोगों ने आपकी कीन चीज़ों के लिए प्रशंसा की थी? ये वही Skills हैं जीनमें आप दुसरो से बेहतर हैं. ये बात शायद आपको हैरान कर दें लेकिन बिलकुल सच राय है

2. Passion

अभी ये लिखो की क्या करने में तुम्हें बड़ा मज़ा आता है? 

पहले  खुद को अच्छे से देखो की क्या करने से तुम्हे खुसी मिलती है, चाहे वो काम कुछ भी हो. आप ने अभी तक के जिंदगी  में क्या करना सबसे अच्छा समझा (या अतीत में भी अगर कुछ किया हे )जिसे  करने से आपको वह काम करने जैसे नहीं लगा. आप अपने शौक के बारे में सोचो, उन चीज़ों के बारे में सोचो जिन्हे  आप अपने free time में करना पसंद करते हे .
 बस इन्ही चीज़ों की एक list तैयार करो,जिसे  करने से आपको खुसी मिलती  है और जिन्हे  आप अपना पूरा  जीवन करना चाहते हैं. क्या आपको इन सभी चीज़ों में कुछ समानता मिली , 
आपको बस इन्ही काम पर गोर करना है और मे ये दावे के साथ कह सकता हूँ की आपको इसी बिच कुछ एषा मिल जायेगा जिसकी आपको जाने कब से जरुरत थी 

3.CHALLENGES 

आपके आसपास ऐसे बहुत सी चीज़ें होंगी जो की आपको काफी challenging महसुस कराती होंगी. क्या आप इन challenges से परेसान हैं? क्या आप अपने दोस्तों में भी इन्ही प्रकार के challenges देखते हे।
खुद से पूछिए  की क्या आप इन समस्याओं का हम अपने Blog में अच्छे content लिखकर दे सकते हैं?


4. Target Audience
https://learning-is-earning.blogspot.com/2020/04/besic-knowledge-of-Blogging.html


आपको अपने targeted audience के बारे में एक साफ़ सा चित्र  होना चाहिए . इसलिए पहले  ही ये तय कर ले  की आप किस  वर्ग  के Age group लोगों के लिए ये blog लिख रहे हो. क्या वो पुरुष है या महिला हैं? क्या वो वर्ग  आपके Contents को देखना पसंद करेंगे? क्यूंकि आप पुरुष वाले वर्ग महिला वर्ग  के contents दिखाएंगे  तब वो कभी भी उसे पसंद नहीं करेंगे. 
इसलिए अपने target audience को समझना बहुत ही जरुरी है और उनके उनके जरुरत के हीसाब से content पहुूँचाना और भी जरुरी. इसके साथ आपको ये भी देखना होगा की किस  प्रकार के articles उन्हें पसंद आता है और किस  tone में उनसे बात की जा सकती है. ऐसी बहुत सी चीज़ों का लिहाज़ रखना पड़ता है. 
इसीलिए target audience को अच्छी तरह से समझना बहुत ही जरुरी है. 

अपने Niche की पुष्टि करें  

इससे पहिे हम लोगो  ने niche के चुनाव के बारे में समझा. यहा हम ये समझेंगे की हमारे द्वारा चुनाव कीया गया niche हमारे लिए यथार्थ  है भी की नही
उधाहरण स्वरुप यदि  आपने ये सोचा की आप एक cooking blog बनायगें क्यूंकि  आपको delicious खाना बनाना अच्छा लगता है.
लेकिन  क्या आप ये प्रमाण कर सकते हैं की आप अपने blog को सही दिशा  में लेजा  रहे हैं? यदि नहीं तो इसके बारे में हम आगे चलकर  जानेंगे. 

1. Research कीजिये की दुसरे लोग वही सामान niche में क्या लिख रहे हैं 

आपको तो खुश होना चाहिए  की आपके niche में इतने सारे blogs पहले  से मौजूद  हैं.क्यूंकि यदि किसी  चीज़ की value नहीं होती तब उसके विषय  में लोग ईतना नहीं लिखते. इसलिए एक Spreadsheet बनाइये और उसमें सारे अच्छे blogs के बारे में mention कीजिए जिन्हे  आपने research के दौरान देखा था.उनके कुछ articles को पढ़ें और देखें की वो किस  प्रकार के content लिख रहे हैं.

अपने आप से कुछ सवाल  करें
 क्या मैं उनके द्वारा दी गई जानकारी से संतुस्ट हूँ ?
  क्या मैं इससे भी बेहतर कुछ प्रदान कर सकता हूँ?  क्या मैं और अधिक पारदर्शी  हो सकता हूँ और लोगों को अपने niche के दूसरी  री तरफ का नज़ारा दीखा सकता हूँ?

2. Google Keyword Planner में check करे

Google keyword planner एक free tool है जिससे  Google के द्वारा developed कीया गया है. 
ये आपको selected niche के बारे में एक clear picture प्रदान करेगा.लेकिन  Google keyword planner को ईस्तेमाल  करने से पहले  हमको कुछ terms के बारे में समझना होगा. 

Keyword: जब भी आप कोई चीज़ को Google में search करते हैं उन्हें Keywords कहा जाता है.

 CPC: Cost per click. एक blogger होने के नाते, आपको इस term के बारे में जानना इतना जररी नहीं लेकिन क्यूंकि  आप CPC की एक column देखंगे इसलिए इसके बारे में थोड़ी जानकारी होनी  चाहिए 

. CPC मुख्य रप से advisers के लिए होता है. क्युकी  अगर किसी  को Google में अपनी देनी है तब उसे उस Keywords केहिसाब  से Google को पैसे देने होते हैं. उदहारण के तोर पर अगर किसी  को google में ad देनी  हैजिसका  keyword है how to make money from online” तब उसे keywords per click के हिसाब  से पैसे देने होंगे. जी हा per click के हिसाब से. हम यहा अपने Niche को validate करने के लिए Google keyword planner का ईस्तेमाल  करेंगे. इसी के साथ ही हमारा Lesson 1 यहीं समाप्त होता है. 
Next lesson में हम अपने blog की foundation कैसे set up करें के बारे में बात करेंगे. 



CONTENTS


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBTS, PLEASE LET ME KNOW