Blog से Email List building कैसे करें (How to Email List Building from Blog) - learning-is-earning

Free tips & tricks tutorials about SEO, Whatsapp, Facebook, Android, IOS, YouTube &News much more. Which can be very very helpful for your daily life. and how to make money

रविवार, 26 अप्रैल 2020

Blog से Email List building कैसे करें (How to Email List Building from Blog)

Day 4 : Blog से Email List building कैसे करें (How to Email List Building from Blog)

हेल्लो दोस्तों 
https://learning-is-earning.blogspot.com/2020/04/blog-email-list-building-how-to-email.html

Emails बहुत ही जरुरी चीज़ होती है.  

किसी  भी Blogger के लिए email list  build up करना सबसे जरुरी बात होता है. ऐसे बहुत से Bloggers हैं जो की ये जरुरी चीज़ को अनदेखा करते हैं और बाद में पछताते हैं. 

एक Blogger ऐसे बहुत से Potential Customers को खो सकता है अगर वो एक अच्छी सी Email List समय पर नहीं बनाया तब. आप ही बताइये की आप सुबह उठने के बाद Facebook देखने के बाद क्या Check करते है ?

अगर आपका जवाब Email है, तो आपने मुझे सही समझा. 

Emails दूसरी  सबसे जरुरी बात है जिससे हर कोई एक बार तो निश्चित ही खोलता है। 

हम में से ऐसे बहुत होंगे जो की बहुत वषों से अपना Emails Id बना चुके होंगे. Online की दुनिया में ये आपका ठीकाना है जहां की लोग अपने चीज़ें भेज सकते हैं ये आपके घर के address जैसा है

इसलिए अगर आपको अपने Email Subscribers के साथ एक अच्छा संपर्क स्थापित करना है तब तो आपको अभी से ही EMAIL LIST  तैयार करना चाहिए .जिससे आप अगर कुछ नया करना चाहते हैं या अपने Email Subscribers को कुछ बताना चाहते हैं तब वो चीज़ आप आसानी से कर सकते हैं. 


तो कैसे हम Email List building करें ?

1.पहले एक अच्छे email marketing service provider का चुनाव करें.
इसके लिए आपको थोडा Research करना होगा और कुछ चीज़ों का जैसे की इसमें automation features जिससे की Subscribers को ज्यादा engage ककया जा सकता है. इसके साथ जिसमे  बाकि 
Email Marketing Service Provider से ज्यादा Features हों. ऐसे ही सही और दीर्धसतायी  Provider का चुनाव करें. 

2. अपने Blog पर signup forms को add करे 

किसी भी Blog के लिए अच्छे और सुन्दर Signup form का होना बहुत ही आवश्यक है. इससे आपके ज्यादा chances हैं की आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर सकें. जिससे आपके पास emai list तैयार होती जाएगी.

3. अपने email list को अच्छे से nurture करें और उसे grow करने में काम करें 
एक बार आपके सारे Forms उसके सही स्थान में हो तब next step में आप अपने email list को बढ़ा सकते हैं और उसे अच्छे से nurture कर सकते हैं जिससे वो धीरे धीरे बढेगी.

यहां हम  सीखेंगे की कैसे आप Blog से Email List building करें


  • अच्छे Blogs में Guest Post लिखना शुर करें और उन्हें request करें की वो आपके Blog को subscribe करे।
  • Facebook पर अच्छे अच्छे Forums में चल रहे discussions में भाग ले जिससे लोगों को आपके बारे में पता चले। 
  • दसुरे Forums में अच्छे अच्छे articles लिखना शुर करें अलग अलग  topics पर। 
  • अगर आपके पास पैसे है तब Facebook Ads की मदद से अपने articles की promotion कर


एक बार आप ये SURE होजाए  की लोग  आपके Email List को Subscribe कर रहे हैं तब आप next step में जा सकते हैं और उन्हें nurture कर सकते हैं. 

एक schedule तैयार करें और उन्हें सप्ताह में दो से तीन बार email भेजें. ये एक बहुत ही अच्छा जरिया है लोगो के मन में आपके Brand को लेकर एक अच्छा view प्रदान करने का. 


आज ही ये Email List building का काम करना शुरू करदे 

  •  आज ही एक नया email marketing service provider का चुनाव  करें 
  • अपने Blog पर अलग अलग स्थान पर Forms के option को add करें 
  • अपने Blog को promote करना शुर करें ज्यादा से ज्यादा Subscribers के लिए 
  •  उन्हें समय समय में email करते रहें जिनमे कुछ value हो अन्यथा वो इसे spam समझ लेंगे 


 next lesson में हम कैसे अच्छे Content create करें के बारे में जानेंगे जिसे की लोग पसंद करते हैं. 


CONTENTS
















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IF YOU HAVE ANY DOUBTS, PLEASE LET ME KNOW